Tag: Ind vs aus

  • Ind vs Aus 1st test: बुमराह ने यह क्या कह दिया अपनी पहली टेस्ट जीत पर।

    Ind vs Aus 1st test: दोस्तो आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में विशाल 295 रनों से शिकस्त दी। पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुमराह की कप्तानी में करारी शिकस्त दी।

    बुमराह ने बतौर कप्तान पहली जीत के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा के उनकी नजर में यशस्वी जयसवाल प्लेयर ऑफ द मैच है।

    Ind vs Aus 1st test: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। T head को छोड़ दिया जाए, जिन्होंने 89 रन की साहसिक पारी खेली और उनका कुछ हद तक साथ M Marsh ने दिया जिन्होंने 47 रन बनाया। किसी और बल्लेबाज ने अच्छा खेल नहीं दिखाया।

    उसके पहले भारत की ओर से यशस्वी और विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 487 रन बना कर अपनी पारी घोषित की थी।

    Ind vs Aus 1st test: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुमराह ने बतौर कप्तान अपनी पहली जीत पर कहा के टीम को विराट की जरूरत है, और विराट को टीम की जरूरत नहीं है। यह उन्होंने एक बड़ी बात कह दी।

    हालांकि मैच में आठ विकेट लेने पर बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

    बात करे इस मैच में बने रिवार्ड्स की तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 295 रन की जीत के साथ एशिया के बाहर दूसरी बारी जीत दर्ज की है। इसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में रिकॉर्ड 319 रनों के जीत दर्ज की थी।

    Ind vs Aus 1st test: बताते चले के 2023-25 चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 110 अंकों के साथ पहली पायदान पर है और उसके नीचे यानी के दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 90 अंक है यानी पहली और दूसरी पोजीशन में 20 रनों का अंतर है। पाकिस्तान जो भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी है सातवें पायदान पर 40 अंकों के साथ है। इसमें आखिरी पोजीशन वेस्टइंडीज का है जिसके मात्र 20 अंक है।

    Ind vs Aus 1st test: दोस्तों बताते चले के इसी श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच ओवल के मैदान में 6-10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है जिसे भारत को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी।

  • Ind vs Aus live: यशस्वी के शानदार शतक से भारत मजबूत स्थिति में।

    Ind vs Aus live: दोस्तो क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट जो के पर्थ में खेला जा रहा है उसने यह साबित होता दिखाई पड़ रहा है। जहां भारत की पहली पारी 150 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। पहले दिन दोनों टीमों के कुल 17 विकेट की झड़ी लग गई थी। बल्लेबाज़ बेदम नजर आ रहे थें। वहीं गेंदबाज नीरस लग रहे है, विकेटों के लिए तरस रहे है।

    भारत एक विशाल स्कोर खड़ा करने के लिए अग्रसर है और वही अब ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर एक करारी शिकस्त मिलने की आशंका बढ़ गई है।

    Ind vs Aus live: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के शानदार शतक से भारत ने 487 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा कर की है। विराट कोहली ने भी नाबाद शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। विराट के शतक लगाने के साथ ही भारत ने अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है।

    Ind vs Aus live: दोस्तो बात करे ऑस्टेलियाई गेंदबाजों की तो उन्होंने काफी औसत गेंदबाजी की है। सिर्फ एक गेंदबाज N Lyon को छोड़ दिया जाए तो किसी को भी एक से ज्यादा विकेट नहीं मिला है और न ही उनकी गेंदबाजी में कोई धार दिखी।यह ऑस्ट्रेलिया की उसी की धरती पर एक साधारण क्रिकेट देखने को मिली है जो अमूमन नहीं देखने को मिलती।

    Ind vs Aus live: खबर लिखे जाने तक पहले टेस्ट के तीसरे दिन तक भारत का दबदबा बना हुआ है। भारत के दोनों ओपनर गेंदबाजों ने अपने खाते में एक एक विकेट जोड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया पर एक बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज N McSweeney बिना खाते खोले शून्य पर पवेलियन को जा चुके है। कप्तान पैट कमिंस भी मात्र 2 रन ही बना सके। भारत काफी ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। और हम उम्मीद कर रहे है की भारत एक विशाल अंतर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बनाए।

  • Ind vs Aus: यशस्वी के पच्चास से भारत मजबूत स्थिति में।

    Ind vs Aus: दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट का पहला मैच अब रोमांचक स्तिथि में और भारत की पकड़ में आता दिखाई दे रहा है।

    जहां पहले दिन दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 17 विकेट खोए थे। वहीं आज का दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर अपनी आज की पारी की शुरुआत की। और पूरी टीम मात्र 104 रन बना कर सिमट गई। यशस्वी जो पिछले इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे, आज का दिन अपने नाम कर लिया है।

    Ind vs Aus : कल का दिन भारत ने शुरुआती विकेट खोने के बाद जबरदस्त कम बैक किया। पहले तो गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर आज बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। कल भारतीय कप्तान बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी कर के भारत को मैच में वापसी कराई और सर्वाधिक पांच विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया।

    आज भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक बिना विकेट गंवाए 100 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया है।

    Ind vs Aus: Yashasvi Jaiswal: हालाकि पहली इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन इन्होंने दूसरी इनिंग्स में अर्धशतक लगा कर यह साबित कर दिया की इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। T 20 में तो यशस्वी ने अपनी धाक जमा कर ही रखी है। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपन करने आते है और उनके प्रमुख बल्लेबाज है। आज यहां ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अर्धशतक लगा कर यह भी साबित कर दिया के टेस्ट के भी अच्छे बल्लेबाज है और भारत के भविष्य के दमदार बल्लेबाज साबित होंगे।

    Ind vs Aus: खबर लिखे जाने तक यशस्वी 51 रन बना चुके है, और इस इनिंग्स में 131 गेंदों का सामना कर चुके है।

    उनका साथ KL Rahul बखूबी निभा रहे है और शानदार 41 रन बना चुके है। राहुल भी 113 गेंदे खेल कर क्रीज पर टीके हुए है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है। कल भारत की तरफ से और आज सुबह की इनिंग्स तक बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मात्र 1.67 की इकोनॉमी से 18 ओवरों में 30 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

    जहां कल का मैच देख कर ऐसा लग रहा था के पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। वहीं आज का मैच देख कर ऐसा लग रहा है के पिच में कोई जान ही नहीं है और भारत के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे है।

    उम्मीद है के भारत एक विशाल स्कोर खड़ी करेगा और चौथे इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर का पीछा करना पड़ेगा। और कैसी भी स्थिति हो चौथे इनिंग्स में लंबे स्कोर को पीछा करना आसान नहीं होता है।

    दोस्तो उम्मीद है के भारत आज एक विशाल स्कोर खड़ी कर के पांच मैचों की श्रृंखला में बढ़त हासिल जरूर करेगा। अभी तक भारत 150 रनों से आगे खेल रहा है बिना कोई विकेट गवाए।

  • Ind vs Aus live : पर्थ टेस्ट के पहले दिन में गिरे 17 विकेट।

    Ind vs Aus live: दोस्तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बॉलरों का बोलबाला रहा और पहले दिन ही दोनों टीमों के 17 विकेट गिरे । विकेटों की झारियां ऐसी लगी के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। सबसे मज़ेदार बात यह रही के सारे विकेट्स तेज गेंदबाजों ने ही लिया।

    Ind vs Aus live: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 150 रन पर सिमट गई। सर्वाधिक स्कोर N K Reddy ने बनाया जो के 41 रन रहा। इस 41 रन को बनाने किए रेड्डी ने 59 गेंदे खेली और अपना विकेट पैट कमिंस के हाथों गवाया। इनका शानदार कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका। इनका कुछ हद तक साथ ऋषभ पंत ने दिया और 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    Ind vs Aus live: ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इस मैच में भी virat kohli ka बल्ला खामोश ही रहा और 12 गेंदे खेल कर मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर ही आउट हो गए। कुछ हद तक K L Rahul ने 26 रन बनाया जिसके लिए उन्होंने 74 गेंदे खेली।

    Ind vs Aus live: जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन का खेल समाप्ति तक 67 रन बनाकर अपने 7 कीमती विकेट गवा चुकी है और अभी भी भारत के बनाए स्कोर से 83 रन दूर है। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर का भी वही हाल रहा जैसा के भारत का था और usman ख्वाजा 8 रन और N McSweeney ने मात्र 10 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में A Carey जो के विकेटकीपर भी है, दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर 19 रन बना कर टीके हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के इस इनिंग्स में मात्र तीन बल्लेबाज ही 10 या उससे ज्यादा का रन बन पाए है।

    Ind vs Aus live: दोस्तो पहले दिन के मैच में ऐसी हालत होगी किसी ने सोचा तक नहीं था। और जैसा लग रहा है यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त होता दिखाई पड़ रहा है। भारत की बात तरफ से कप्तान बुमराह ने अभी तक मात्र तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और खुद उन्होंने ने ही सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए है। बाकी के दो विकेट सिराज ने लिए है और एक विकेट हर्षित राणा का खाते में गए है।

    दोस्तो कल उम्मीद है के पहले सेशन में ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट जाएगी और भारत की दूसरी इनिंग्स खेलने को मौका जल्द ही मिलेगा। आशा करते है के भारत एक अच्छा स्कोर करे ताकि चौथी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को एक लंबा टोटल मिले चेज करने को और भारत यह मैच आसानी से जीत जाए।