Blog

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

  • Kia Seltos: मात्र इतने रुपए में ले जाए ये शानदार कार।

    Kia Seltos: दोस्तो किआ सेल्टोस एक फाइव सीटर एसयूवी है जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 10.90 लाख से शुरू होकर 20.45 लाख तक जाती है। लेकिन चाहे तो आप इसे कम कीमत में ले जा सकते है। आइए पहले इसके फीचर्स के बारे में जानते है।

    Kia Seltos: इसके मुख्य फीचर्स क्या है।

    दोस्तो किआ की मुख्य फीचर्स की बात करे तो यह पेट्रोल इंजन गाड़ी में 1482cc का डिसप्लेसमेंट मिलेगा। इसमें चार सिलेंडर मिलेंगे। मैक्सिमम पावर 157.81 bhp @5500rpm और टॉर्क 253Nm @1500-3500rpm मिलता है। बूट स्पेस की बात करे तो वो आपको 433लीटर का मिलेगा और फ्यूल टैंक 50 लीटर का दिया हुआ है। पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, एयरबैग्स ये सब तो मिलेगा ही आपको।

    Kia Seltos: इसको कितनी कीमत में लेकर जा सकते है।

    दोस्तो इस शानदार गाड़ी को आप चाहे तो मात्र 2 लाख के डाउन पेमेंट देकर अपने घर ले जा सकते है। आपको बताना चाहूंगा के ढेरों बैंक आसान किस्तों पर इसे उपलब्ध करवाती है। अगर आप पांच साल के लिए 15 लाख का लोन करवाते है और औसतन सभी बैंकों का ब्याज दर 10% से 10.5% के आसपास रहता है। इस गाड़ी को आप 31 हजार की मासिक किस्त पर ले सकते है। कुछ बैंक तो अब सात साल के लिए भी लोन सुविधा देती है, उस स्तिथि में 25 हजार की मासिक किस्त आएगी।

    Kia Seltos: इस गाड़ी की लंबाई चौड़ाई कितनी रहेगी।

    इस गाड़ी की लंबाई 4365mm रहेगी, चौड़ाई 1800mm की मिलेगी, बात करे इस शानदार गाड़ी की ऊंचाई की तो 1645mm की रहने वाली है। इस गाड़ी की डिक्की की बात करे तो बूट स्पेस 433 लीटर का मिलता है। पांच डोर वाले इस गाड़ी में 2610mm ka व्हील बेस मिलता है जो कि काफी शानदार है।

    इसमें आपको विंडो कवर भी मिलता है कि अगर रास्ते में धूप लगे तो इससे ढका जा सकता है।

    Kia Seltos: मनोरंजन संबंधी क्या मिलेगा इसमें।

    कीआ सेल्टोस में रेडियो, वायरलेस चार्जर के साथ 10.25इंच का डिस्प्ले मिलता है।इसमें आपको चार स्पीकर के साथ चार ट्विटर। इसके स्टीयरिंग में ही कंट्रोलिंग दिया गया है जिससे ड्राइवर इसको नियंत्रित कर सके।

    दोस्तो कीआ की यह बेहतरीन गाड़ी जरूर अपने घर लाए और इसका आनंद उठाए।

  • Panchayat season 4: जल्द ही आयेगा पंचायत का चौथा सीजन।

    Panchayat season 4: दोस्तो आज शायद ही कोई होगा जिसने पंचायत वेबसरीज के बारे में नहीं सुना होगा। इसके अब तक के आए तीनों सीरीज जबरदस्त हिट हुए है और लोगो को इसके सीजन 4 के आने का बेसब्री से इंतजार है।

    ‘देख रहा है न विनोद’ इन सब जैसे डायलॉग ने लोगो के दिलों में एक अलग सी जगह बना ली है। इसमें हर किसी का किरदार लाजवाब है। चाहे वो बिनोद हो, बनराकस हो, खुद सचिव जी हो, प्रहलाद चा हो या अन्य हो सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है।

    Panchayat season 4: लोगों को इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है और यह इंतेज़ार अब जल्द ही खत्म होगा, क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसकी शूटिंग चल रही है और जल्द ही इसकी शूटिंग को खत्म करने का लक्ष्य है।

    अगर सब कुछ ठीक ठाक चल तो अगले साल यानी 2025 के मई जून तक इसके रिलीज होने की भी संभावना है।

    Panchayat season 4: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हुआ है जो बहुत ही शानदार है। इसमें दिखाया गया है के गांव में एक टावर लगाने वाला आता है जो लोगों तो ठगने का काम करता है। इसमें बनराकस और विनोद फंस भी जाते है। इस फ्रॉड में सहायक सचिव विकास भी फसने वाला होता है लेकिन प्रहलाद चा अपनी सूझ बुझ से उसे बचा लेते है।

    Panchayat season 4: दोस्तों जिन दर्शकों ने इसके तीनों सीजन देखे होंगे। और सीजन 3 की एंडिंग याद होगी तो उन्हें ज्यादा उत्सुकता होगी के अगले सीजन में क्या क्या होगा। आखिर प्रधान जी पर गोली किसने चलाई। यह तो दिलचस्प कहानी रहेगी ही। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीजन 4 में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी को भी आगे दिखाया जा सकता है।

    कुछ अन्य सूत्रों से जानकारी मिली है के कुछ कलाकार की नई एंट्री भी हो सकती है। साथ ही समय समय पर कुछ क्लिप्स वायरल हो रहे है जिससे लोग और उत्साहित हो रहे है अगले सीजन को लेकर।

    Panchayat season 4: TVF क्रिएशन द्वारा निर्मित इस वेबसरीज की तैयारी जोरो शोर से चल रही है और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इस और बेहतर तरीके से बनाया जा रहा है। क्योंकि इसके तीनों सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है सो उनकी उम्मीदों पर अगले सीजन की खड़ा उतरना ही होगा।

  • GPS services: इसने ली तीन की जान, दोषी कौन?

    GPS services: दोस्तो आज के समय में कभी भी कही भी जाना हो gps service एक जरूरी और अभिन्न अंग बन गया है हमारी दैनिक दिनचर्या का। पहले के जमाने में आगे कोई राहगीर रास्ता भटकते थे तो किस गांव शहरवासियों से, पान दुकान वाले से या किसी अन्य राहगीर से पूछ कर अपनी मंजिल तय करते थें।

    फिर आया GPS का जमाना, जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दे के GPS का फुल फॉर्म ग्लोबल पोजिशनिंग सर्विस है। यह एक महत्वपूर्ण सर्विस बन चुकी है और हम इसका इस्तेमाल अनेक जगहों पर करते है।

    GPS services: क्या होती है ये सर्विस?

    यह एक ऐसी सुविधा है जिससे नेविगेशन(मार्गदर्शन) सिग्नल प्रसारित किया जाता है। यह सुविधा दिन के चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती है। यह सेवा निःशुल्क ही उपलब्ध है और नागरिक इसका इस्तेमाल अक्सर एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए करते है।

    GPS services: क्या है मामला जिसमें लोगों की गई है जान।

    दोस्तो आपको बताना चाहूंगा के यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली की है। बीते 24 नवंबर को राम गंगा नदी की यह घटना है। तीन लोग जिनके नाम नितिन, अजीत और अमित थें, एक शादी में सम्मिलित होने जा रहे थें। अक्सर लोग जैसा करते है, उन्होंने भी वैसा ही किया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना नेविगेशन ऑन किया और अपने गंतव्य को चल दिए। गुड़गांव से बरेली जाने के दौरान यह घटना हुई है।

    GPS services: कैसे करता है यह काम।

    दोस्तो यह एक अमेरिकी बेस्ड सिस्टम है जिसमें किसी की पोजीशन का पता चलता है। इसके विभिन्न सेटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे हुए है। धरती पर इसके रिसीवर रहते है जो के किसी की पोजीशन को बताते है। यह सेवा निःशुल्क रहती है बस रिसीवर रहना चाहिए जिससे डेटा रिसीव होता है। इसकी गणना 10 नैनोसेकंड तक सही होती है।

    हम अक्सर जब भी ट्रेन में सफर करते है, gps का इस्तेमाल ट्रेन की सही पोजीशन उसकी स्पीड जानने के लिए अक्सर इस्तेमाल करते है। आजकल लोग अक्सर gps का इस्तेमाल अपनी गाड़ियों में भी करते है जिससे कभी गाड़ी चोरी हो जाए तो उसके लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

    GPS services: मृतकों के परिजनों का क्या कहना इस हादसे पर।

    दोस्तो सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के परिजनों ने कहा है के यह हादसा gps के कारण ही हुआ है। उनके मुताबिक gps ने गलत रास्ता दिखा दिया जिससे यह हादसा हुआ। गौर करने वाली बात यह भी है के कैसे इस निर्माणाधीन पुल पर कोई बेटीकेडिंग क्यों नहीं था। अगर पुल की शुरुआत में ही कोई बैरिकेड की व्यवस्था होती या रास्ता बंद किया होता तो ऐसी घटना नहीं होती।

    दोस्तो इस घटना से हमे यह सीखना चाहिए के कभी अगर ऐसी सर्विसेज को इस्तेमाल करना हो तो उसे इस्तेमाल जरूर करे लेकिन अनजान जगहों पर सतर्क जरूर रहे और सावधानी जरूर बरते। क्योंकि किसी की जिंदगी से अनमोल कुछ भी नहीं है।

  • IPLT20 2025- वैभव सूर्यवंशी को किसने लिया अपनी टीम में।

    IPLT20 2025: दो दिन तक चले IPL mega ऑक्शन में कई दिग्गजों पर बोली लगी जिसमें ऋषभ पंत ने बाजी मारी और अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया।

    बात करे वैभव सूर्यवंशी की तो जैसी उम्मीद थी वही हुआ, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में अपनी टीम में लिया। ऐसा होते ही सबसे युवा करोड़पति खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया।

    IPL T20 2025: लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 27 करोड़ खर्च किए। ऋषभ ने पिछले साल हुई इंजरी से जबरदस्त रिकवर कर के यह दिखा दिया के अगर आपका हौसला बुलंद हो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते है। उन्होंने सिर्फ कम बैक ही नहीं किया परंतु अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित भी किया।

    सबसे विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम जोश बटलर का रहा जिसे गुजरात ने 15.75 करोड़ में खरीदा।

    वेंकटेश अय्यर को भी कोलकाता ने 23.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया और इस तरह वो सबसे महंगे ऑलराउंडर बने। बात करे विदेशी ऑल राउंडर की तो इसमें नाम मार्क्स स्टोनिश का रहा जिसे पंजाब की टीम ने 11 करोड़ में खरीदा।

    IPL T20 2025: इस मेगा ऑक्शन में कुछ चौंकाने वाले भी फैसले हुए जो के बैंगलोर की टीम मैनेजमेंट की तरफ से देखने को मिला। उन्होंने विल जैक्स को रिटेन करने के लिए कोई भी विल यानी के इच्छा नहीं दिखाई। अगर बैंगलोर की टीम चाहती तो राइट टू मैच का इस्तेमाल कर के विल जैक्स को रोक भी सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

    पहले भी बंगलौर ने ऐसी चौंकाने वाले फैसले के चुके है। मेरे हिसाब से बैंगलोर टीम मैनेजमेंट को अपने फैसलों पर सुधार की जरूर आवश्यकता है क्योंकि उनसे कुछ न कुछ चूक जरूर होती आ रही है जिसके कारण आजतक उनके खाते में IPL का खिताब उन्हें नहीं मिला है।

    IPL T20 2025: ऐसी ही IPL की रोचक जानकारियों के लिए बने रहे खबर भास्कर के साथ। आने वाले लेख में हम और भी खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

  • Wedding season: पढ़ाई से दोगुना खर्च शादी में करते है भारतीय।

    Wedding season: दोस्तों अभी भारत में लग्न का सीजन चल रहा है। भारत में अभी पूरे जोरो शोर से शादियां हो रही है। कितना खर्च करते है भारतीय आपको आंकड़े जान कर जबरदस्त हैरानी होने वाली है।

    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार औसत भारतीय शादी व्याह में पढ़ाई से दोगुनी खर्च कर रहें है। चाहे किसी गरीब परिवार की शादी की बात करे या किसी अमीर घराने की शादी की औसत पांच लाख से पच्चास लाख का खर्च हो रहा है भारतीय शादियों में। एक अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार यह खर्च का आंकड़ा अमेरिका जैसे विकसित देशों से भी ज्यादा है।

    Wedding season: आपको बताते चले के भारत में शादी व्याह का व्यापार लगभग 1,00,000 करोड़ के आस पास का है और इसमें हर साल 25% से 30% की बढ़त हो ही रही है जो एक चौंकाने वाला आंकड़ा है।दोस्तो जितनी खर्च एक भारतीय बच्चों की पढ़ाई पर नहीं कर रहे है उससे कही ज्यादा अधिक बच्चों के शादी व्याह में कर रहे है।

    Wedding season: किसी भी शादी में जो खर्च आता है वो है: शादी का स्थल चुनना, सजावट, खाने पीने का खर्च, गहने, फोटोग्राफी, DJ डांस, आदि। लोग इन सब में इतना खर्च कर रहे है जितनी की जरूरत भी नहीं है। स्तिथि तो यह है के लोग शादी व्याह में खर्च करने के लिए लोन भी लेते है जिसे कुछ तो अपनी जिंदगी भर उसे चुकाने में लगा देते है।

    Wedding season: आखिर क्यों खर्च करते है लोग इतनी?

    दोस्तो अगर थोड़ा गौर किया जाए तो यह एक गंभीर मुद्दा है की लोग अपनी हैसियत से कही ज्यादा खर्च कर रहे है आजकल शादी व्याह में। इसकी सबसे बड़ी वजह जो मुझे समझ आती है वह है सामाजिक दबाव। लोग अपनी प्रतिष्ठा दिखाने, समाज में अपनी ऊंची हैसियत दिखाने के लिए जबरदस्ती ज्यादा खर्च करने को मजबूर है।

    Wedding season: दोस्तो बात करे की आखिर शादी में कितना खर्च करना चाहिए तो मेरे हिसाब से हरेक आदमी को अपनी स्तिथि परिस्थितियों को देखते हुए ही खर्च करना चाहिए। बात सही है के शादी व्याह एक पारिवारिक समारोह है और इसमें खर्च होना लाज़मी है। लेकिन किसी को भी उतना ही खर्च करना चाहिए जिससे अपने भविष्य को न बेचना परे । ऐसा न हो एक या दो तीन दिन के समारोह के लिए इतना कर्ज ले के उसका भार जिंदगी भर उठाना परे।

  • PM kisan: हो जाए सावधान, पीएम किसान निधि के नाम से हो रहा है फ्रॉड।

    PM kisan: दोस्तो आज कल जैसे जैसे लोग ऑनलाइन की तरफ जा रहे है। चाहे ऑनलाइन शोपिंग हो, ऑनलाइन लेन देन हों। सुविधा बढ़ने के साथ फ्रॉड का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।

    PM kisan: आज कल कही भी लेन देन के लिए ऑनलाइन सबसे आसान तरीका है। चाहे सब्जी लेनी हो, किसी रेस्टोरेंट में खाना पीना हो, कोई दुकान से राशन लेना हो, हर जगह काम मिनटों में पलक झपकते हो जाता है।

    जितना यह सुविधाजनक है उतना हो खतरनाक भी है। आजकल एक से एक फ्रॉड हो रहा है। आज हम वैसे ही एक फ्रॉड के बारे में बात करेंगे जिसमें लोगों का मोबाइल हैक कर लिया जाता है और उनके खाते से पैसे गायब कर लिया जाता है।

    PM kisan: दोस्तो फ्रॉड बढ़ने के साथ साथ समय समय पर जागरूकता भी फैलाया जाता है। लेकिन उसी के साथ फ्रांडस्टर भी नए नए तरीके निकलते है फ्रॉड करने के लिए। उन्हीं नए तरीकों में से एक है मोबाइल हैक करके अपने कंट्रोल में ले लेना।

    दोस्तो इसमें फ्रांडस्टर आपके मोबाइल पर एक एप्लिकेशन इंस्टॉल करवाते है। एप्लीकेशन इंस्टॉल करते ही आपका मोबाइल हैकर के कंट्रोल में आ जाता है और फिर वह आपके मोबाइल से मन मुताबिक काम कर सकते है। वो फ्रॉड वाला एप्लीकेशन अक्सर apk फाइल होता है।

    PM kisan: दोस्तो आजकल फ्रॉड करने वाले पीएम किसान समृद्धि का फायदा उठाकर लोगों के मोबाइल में PM kisna के नाम से apk फाइल भेजते है। लोग यह समझ कर इस फाइल को ओपन करते है के pm किसान की दूसरी किस्त आ गई है। इसी उत्सुकता में इस apk फाइल पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है।

    PM kisan: दोस्तो तब उपाय क्या है इससे बचने का? इस तरह के फ्रॉड से बचने का एक ही तरीका का है के कभी भी अनजान एप्लिकेशन को न खोले और न ही अनजान लिंक पर क्लिक करे। अगर किसान समृद्धि से संबंधित कोई जानकारी लेनी भी हो संबंधित कार्यालय में जाकर जानकारी ले

    खबर भास्कर की टीम की पूरी कोशिश रहेगी के ऐसी ही जानकारी आपलोगो तक पहुंचा कर आपलोगो को जागरूक करते रहे।

  • Ind vs Aus 1st test: बुमराह ने यह क्या कह दिया अपनी पहली टेस्ट जीत पर।

    Ind vs Aus 1st test: दोस्तो आज भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में विशाल 295 रनों से शिकस्त दी। पर्थ में चल रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बुमराह की कप्तानी में करारी शिकस्त दी।

    बुमराह ने बतौर कप्तान पहली जीत के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा के उनकी नजर में यशस्वी जयसवाल प्लेयर ऑफ द मैच है।

    Ind vs Aus 1st test: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी किसी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। T head को छोड़ दिया जाए, जिन्होंने 89 रन की साहसिक पारी खेली और उनका कुछ हद तक साथ M Marsh ने दिया जिन्होंने 47 रन बनाया। किसी और बल्लेबाज ने अच्छा खेल नहीं दिखाया।

    उसके पहले भारत की ओर से यशस्वी और विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 487 रन बना कर अपनी पारी घोषित की थी।

    Ind vs Aus 1st test: सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुमराह ने बतौर कप्तान अपनी पहली जीत पर कहा के टीम को विराट की जरूरत है, और विराट को टीम की जरूरत नहीं है। यह उन्होंने एक बड़ी बात कह दी।

    हालांकि मैच में आठ विकेट लेने पर बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

    बात करे इस मैच में बने रिवार्ड्स की तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 295 रन की जीत के साथ एशिया के बाहर दूसरी बारी जीत दर्ज की है। इसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में रिकॉर्ड 319 रनों के जीत दर्ज की थी।

    Ind vs Aus 1st test: बताते चले के 2023-25 चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 110 अंकों के साथ पहली पायदान पर है और उसके नीचे यानी के दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 90 अंक है यानी पहली और दूसरी पोजीशन में 20 रनों का अंतर है। पाकिस्तान जो भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी है सातवें पायदान पर 40 अंकों के साथ है। इसमें आखिरी पोजीशन वेस्टइंडीज का है जिसके मात्र 20 अंक है।

    Ind vs Aus 1st test: दोस्तों बताते चले के इसी श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच ओवल के मैदान में 6-10 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है जिसे भारत को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर मिलेगी।

  • Ind vs Aus live: यशस्वी के शानदार शतक से भारत मजबूत स्थिति में।

    Ind vs Aus live: दोस्तो क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट जो के पर्थ में खेला जा रहा है उसने यह साबित होता दिखाई पड़ रहा है। जहां भारत की पहली पारी 150 रन पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। पहले दिन दोनों टीमों के कुल 17 विकेट की झड़ी लग गई थी। बल्लेबाज़ बेदम नजर आ रहे थें। वहीं गेंदबाज नीरस लग रहे है, विकेटों के लिए तरस रहे है।

    भारत एक विशाल स्कोर खड़ा करने के लिए अग्रसर है और वही अब ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर एक करारी शिकस्त मिलने की आशंका बढ़ गई है।

    Ind vs Aus live: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के शानदार शतक से भारत ने 487 रन बना कर पारी समाप्ति की घोषणा कर की है। विराट कोहली ने भी नाबाद शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। विराट के शतक लगाने के साथ ही भारत ने अपनी पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है।

    Ind vs Aus live: दोस्तो बात करे ऑस्टेलियाई गेंदबाजों की तो उन्होंने काफी औसत गेंदबाजी की है। सिर्फ एक गेंदबाज N Lyon को छोड़ दिया जाए तो किसी को भी एक से ज्यादा विकेट नहीं मिला है और न ही उनकी गेंदबाजी में कोई धार दिखी।यह ऑस्ट्रेलिया की उसी की धरती पर एक साधारण क्रिकेट देखने को मिली है जो अमूमन नहीं देखने को मिलती।

    Ind vs Aus live: खबर लिखे जाने तक पहले टेस्ट के तीसरे दिन तक भारत का दबदबा बना हुआ है। भारत के दोनों ओपनर गेंदबाजों ने अपने खाते में एक एक विकेट जोड़ लिया है। ऑस्ट्रेलिया पर एक बड़ी हार का खतरा मंडराने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज N McSweeney बिना खाते खोले शून्य पर पवेलियन को जा चुके है। कप्तान पैट कमिंस भी मात्र 2 रन ही बना सके। भारत काफी ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। और हम उम्मीद कर रहे है की भारत एक विशाल अंतर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बनाए।

  • Ind vs Aus: यशस्वी के पच्चास से भारत मजबूत स्थिति में।

    Ind vs Aus: दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट का पहला मैच अब रोमांचक स्तिथि में और भारत की पकड़ में आता दिखाई दे रहा है।

    जहां पहले दिन दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 17 विकेट खोए थे। वहीं आज का दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर अपनी आज की पारी की शुरुआत की। और पूरी टीम मात्र 104 रन बना कर सिमट गई। यशस्वी जो पिछले इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे, आज का दिन अपने नाम कर लिया है।

    Ind vs Aus : कल का दिन भारत ने शुरुआती विकेट खोने के बाद जबरदस्त कम बैक किया। पहले तो गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर आज बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। कल भारतीय कप्तान बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी कर के भारत को मैच में वापसी कराई और सर्वाधिक पांच विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया।

    आज भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक बिना विकेट गंवाए 100 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया है।

    Ind vs Aus: Yashasvi Jaiswal: हालाकि पहली इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन इन्होंने दूसरी इनिंग्स में अर्धशतक लगा कर यह साबित कर दिया की इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। T 20 में तो यशस्वी ने अपनी धाक जमा कर ही रखी है। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपन करने आते है और उनके प्रमुख बल्लेबाज है। आज यहां ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अर्धशतक लगा कर यह भी साबित कर दिया के टेस्ट के भी अच्छे बल्लेबाज है और भारत के भविष्य के दमदार बल्लेबाज साबित होंगे।

    Ind vs Aus: खबर लिखे जाने तक यशस्वी 51 रन बना चुके है, और इस इनिंग्स में 131 गेंदों का सामना कर चुके है।

    उनका साथ KL Rahul बखूबी निभा रहे है और शानदार 41 रन बना चुके है। राहुल भी 113 गेंदे खेल कर क्रीज पर टीके हुए है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है। कल भारत की तरफ से और आज सुबह की इनिंग्स तक बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मात्र 1.67 की इकोनॉमी से 18 ओवरों में 30 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

    जहां कल का मैच देख कर ऐसा लग रहा था के पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। वहीं आज का मैच देख कर ऐसा लग रहा है के पिच में कोई जान ही नहीं है और भारत के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे है।

    उम्मीद है के भारत एक विशाल स्कोर खड़ी करेगा और चौथे इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर का पीछा करना पड़ेगा। और कैसी भी स्थिति हो चौथे इनिंग्स में लंबे स्कोर को पीछा करना आसान नहीं होता है।

    दोस्तो उम्मीद है के भारत आज एक विशाल स्कोर खड़ी कर के पांच मैचों की श्रृंखला में बढ़त हासिल जरूर करेगा। अभी तक भारत 150 रनों से आगे खेल रहा है बिना कोई विकेट गवाए।