Blog

  • IPL mega auction: हो गई पूरी तैयारी 24-25 नवंबर को लगेगी बोली।

    IPL mega auction: दोस्तो इस मेगा ऑक्शन में लगभग 650 करोड़ की बोली लगने वाली है। तो दिल थाम के बैठिए IPL शुरू होने के पहले एक जबरदस्त इवेंट के लिए। यह मेगा ऑक्शन जेद्दा जो के अरब में पड़ता है वही होना है।

    IPL mega auction: विदेश में क्यों हो रहा है यह मेगा ऑक्शन।

    दोस्तो बीसीसीआई के इस मेगा ऑक्शन को विदेश में करवाने के पीछे की मंशा IPL को ग्लोबल पहचान दिलाने की है। इसके पहले 2022 में भी मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था। पिछली नीलामी यानी के ऑक्शन को दुबई में आयोजित किया गया था। इस मेगा ऑक्शन पर सबकी नजर रहेगी और इसको लाइव भी देखा जा सकता है जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स पर।

    IPL mega auction: कौन कौन हिस्सा लेंगे इस मेगा ऑक्शन में।

    दोस्तो अगले साल होने वाले IPL में दस टीमें हिस्सा लेंगी। 10 फ्रेंचाइजी टीम उनकी मैनेजमेंट के साथ इस मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगी। कल यानी रविवार को होने वाले इस मेगा ऑक्शन पर बहुत से खिलाड़ियों की भी नजर रहेगी जिन्हें पहली बार ऑक्शन में अपना नामांकन किया है। साथ ही एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ियों को कितने में रिटेन किया जा रहा है इसपर भी सबकी निगाहे टिकी रहेंगी।

    IPL mega auction: किन टीमों के पास कितने रुपए है।

    दोस्तो आईपीएल की कमिटी ने इस बार हरेक टीमों को खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए 120 करोड़ की कीमत तय की है। इन्हीं रूपये में से दसों टीम को अपने अपने खिलाड़ी को रिटेन भी करना है और नए खिलाड़ियों की बोली भी लगानी है।

    आइए जानते है रिटेन करने के बाद किस टीम के पास कितने रुपए है। सबसे ज्यादा किंग्स इलेवन पंजाब के पास 110 करोड़ की राशि बची है और सबसे कम राशि राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ की राशि बची हुई है। इसी तरह चेन्नई के पास 55 करोड़ की राशि है जिससे वो नए खिलाड़ियों पर बोलो लगा सकती है।

    राजस्थान रॉयल्स के पास 83 करोड़ की राशि शेष है और वो 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दे सकती है अपनी टीम में। कोलकाता के पास 51 करोड़ की राशि बची हुई है। इसी तरह बाकी टीमों के पास अलग अलग राशि है जिससे वो नए खिलाड़ियों पर बोलो लगा सकती है और विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते है।

    IPL mega auction: कब से लगेगी बोली।

    दोस्तो इस मेगा ऑक्शन को दो दिन में पूरा किया जाएगा। कल रविवार को 3 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक यह चलेगा और इसी तरह 25 नवम्बर को भी दोपहर तीन बजे से शुरू होकर रात आठ बजे को समाप्ति होगी। सभी की निगाहे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बोली पर होगी।

  • Ind vs Aus live : पर्थ टेस्ट के पहले दिन में गिरे 17 विकेट।

    Ind vs Aus live: दोस्तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जो के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन बॉलरों का बोलबाला रहा और पहले दिन ही दोनों टीमों के 17 विकेट गिरे । विकेटों की झारियां ऐसी लगी के बल्लेबाजों को घुटने पर ला दिया। सबसे मज़ेदार बात यह रही के सारे विकेट्स तेज गेंदबाजों ने ही लिया।

    Ind vs Aus live: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी पूरी टीम मात्र 150 रन पर सिमट गई। सर्वाधिक स्कोर N K Reddy ने बनाया जो के 41 रन रहा। इस 41 रन को बनाने किए रेड्डी ने 59 गेंदे खेली और अपना विकेट पैट कमिंस के हाथों गवाया। इनका शानदार कैच उस्मान ख्वाजा ने लपका। इनका कुछ हद तक साथ ऋषभ पंत ने दिया और 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

    Ind vs Aus live: ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। इस मैच में भी virat kohli ka बल्ला खामोश ही रहा और 12 गेंदे खेल कर मात्र 5 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और शून्य पर ही आउट हो गए। कुछ हद तक K L Rahul ने 26 रन बनाया जिसके लिए उन्होंने 74 गेंदे खेली।

    Ind vs Aus live: जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहले दिन का खेल समाप्ति तक 67 रन बनाकर अपने 7 कीमती विकेट गवा चुकी है और अभी भी भारत के बनाए स्कोर से 83 रन दूर है। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर का भी वही हाल रहा जैसा के भारत का था और usman ख्वाजा 8 रन और N McSweeney ने मात्र 10 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में A Carey जो के विकेटकीपर भी है, दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर 19 रन बना कर टीके हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के इस इनिंग्स में मात्र तीन बल्लेबाज ही 10 या उससे ज्यादा का रन बन पाए है।

    Ind vs Aus live: दोस्तो पहले दिन के मैच में ऐसी हालत होगी किसी ने सोचा तक नहीं था। और जैसा लग रहा है यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त होता दिखाई पड़ रहा है। भारत की बात तरफ से कप्तान बुमराह ने अभी तक मात्र तीन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है और खुद उन्होंने ने ही सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए है। बाकी के दो विकेट सिराज ने लिए है और एक विकेट हर्षित राणा का खाते में गए है।

    दोस्तो कल उम्मीद है के पहले सेशन में ही पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट जाएगी और भारत की दूसरी इनिंग्स खेलने को मौका जल्द ही मिलेगा। आशा करते है के भारत एक अच्छा स्कोर करे ताकि चौथी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को एक लंबा टोटल मिले चेज करने को और भारत यह मैच आसानी से जीत जाए।

  • Cheap foreign trips: यह है वो देश जहां जान भारत में घूमने से भी सस्ता।

    Cheap foreign trips: दोस्तो वैसे तो अपने भारत में ही कई ऐसी जगह है जहां आप घूमने के लिए जा सकते है, लेकिन जो खर्च आपको प्रमुख टूरिस्ट स्थल में जाने में लगेगा जैसा कि गोवा, दार्जिलिंग, शिमला, दार्जिलिंग और अन्य जगह। उतने ही खर्च में या यू कहे तो इससे भी कम खर्च में आप विदेश की यात्रा कर सकते है।

    आप जानना चाहेंगे के आखिर कौन सी है वो जगह। उस जगह का नाम है दोस्तो थाईलैंड। जी हां थाईलैंड ही वैसी जगह है जहां आप कम खर्च में भी विदेश जाने का लुफ्त उठा सकते है।

    Cheap foreign trips: दोस्तो हर किसी का सपना होता है के एक न एक बार विदेश की यात्रा जरूर की जाए। लेकिन विदेश आने जाने में ज्यादा खर्च आता है यही सोच कर लोग अपने प्लान को रद्द कर देते है। वैसे ही लोगों के लिए हम लेकर आए है यह खास जानकारी के आखिर कम खर्च में कैसे विदेश यात्रा की जा सकती है।

    Cheap foreign trips: दोस्तों चाहे देश हो या विदेश अगर आप कही घूमने का मन बना रहे है तो आपको बताते चले के किसी भी ट्रिप के लिए सबसे ज्यादा खर्च आने और जाने में ही लगता है। हम यहां बात कर रहे है थाईलैंड देश की तो आपको बता दे के यहां आपको आने जाने का खर्च एक आदमी का हवाई जहाज का किराया लगभग 14 से 15 हजार में हो जाएगा। इतना किराया तो भारत में भी एक जगह से दूसरे जगह जाने का लग ही जाता है।

    Cheap foreign trips: दोस्तो आपको बता दे के थाईलैंड जाने का सबसे अच्छा मौसम आ चुका है क्योंकि नवम्बर से मार्च अप्रैल तक थाईलैंड जाने का सबसे अच्छा समय होता है। एक तो भारत में, हम यहां फिलहाल उत्तर भारत की बात कर रहे है, यहां पर जबरदस्त ठंड पड़ती है और इसी समय थाइलैंड में ऐसा मौसम रहता है के आप प्रकृति का आनंद काफी अच्छे से उठा सकते है। वहां पर खाने पीने की भी काफी अच्छी व्यवस्था होती है। जो लोग मांसाहारी है वह पर वो समुद्री जीव को खाने का लुफ्त उठा सकते है। और अगर आप शाकाहारी है तब भी आपके लिए भारतीय होटल मिल जाते है जहां पर आप भारतीय व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है।

    Cheap foreign trips: थाईलैंड साउथ ईस्ट एशिया का भाग है। और इसके साथ साथ आप मलेशिया, बाली, वियतनाम जैसे देश भी जा कर अपने विदेश जाने का सपना पूरा कर सकते है।

    लगभग कुल तीस से पैंतीस हजार के खर्च में भी जिसमें आने और जाने का हवाई जहाज का किराया शामिल है, आप अपने विदेश जाने का सपना जरूर पूरा कर सकते है।

  • Bihar weather: ठंड का बढ़ने लगा कहर। पड़ने लगी कड़ाके की ठंड।

    Bihar weather 22nd Nov: इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड। दोस्तो इस साल जबरदस्त ठंड पड़ने वाली है, इसका असर अब दिखने लगा है। पिछले साल अगर आपको ज्ञात हो तो असल ठंड दिसम्बर के अंतिम महीने से शुरू होनी शुरू हुई थी। लेकिन इस साल अंदाज के मुताबिक नवंबर के शुरू से ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और धीरे धीरे इसका असर भी बढ़ने लगा है।

    Bihar weather 22nd Nov: दोस्तो इस साल शीतलहर दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से अपना कहर दिखाने लगेगा। अभी की बात करे तो बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से 15 डिग्री के आस पास जाने लगा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह से ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसलिए हमें ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है।

    दोस्तो यही वो समय होता है जब लोग ज्यादा बीमार पड़ते है, क्योंकि ठंड अभी शुरू ही हो रही होती है और लोग इतने सजग नहीं रहते है। दोपहर के बाद अचानक से तापमान में गिरावट होने लग रही है।

    Bihar weather 22nd Nov: दोस्तो अभी तो ठंड की बस शुरुआत ही है। ठंड में कुहासे ने अपनी चादर बिछाना शुरू कर दिया है। अभी से ही कई जगहों पर कुहासा इतना घना हो रहा है के मात्र 100 से 150 मीटर से ज्यादा देखना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग से सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच से छह दिनों में धीरे धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ठंड का असर तो हालांकि पूरे बिहार में है लेकिन उत्तर बिहार में कुहासे का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। वही बिहार में सबसे कम तापमान औरंगाबाद जिले में दर्ज की गई है जो के 13.4 डिग्री तक गई थी।

    दोस्तो अभी से ही रात और दिन के तापमान के बीच का अंतर कम होता दिखाई दे रहा है और आने वाले समय में इस अंतर में और कमी आएगी। फिर जैसे जैसे ठंड अपना असर दिखाएगी रात और दिन के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा।

    Bihar weather 22nd Nov: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तो मौसम ऐसा ही बना रहेगा लेकिन अगले सप्ताह के अंत तक तापमान में गिरावट देखने को मिलने लगेगी।

    जैसे जैसे कुहासा बढ़ने लगेगा यातायात के साधन जैसे के बस, ट्रेन, हवाई जहाज, खुद की गाड़ी इन सभी के रफ्तार में भी कमी होगी और एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए अब ज्यादा समय लगने लगेगा।

    ट्रेन अभी से ही लेट होना शुरू हो चुके है। और बहुत सी जगह पर हवाई जहाज भी अपनी उड़ाने रद्द कर रही है , मौसम के कारण।

    दोस्तो ऊपर दी गई जानकारी एबीपी न्यूज से प्रेरित है और मौसम के विशेष जानकारी के लिए मौसम विभाग की ऑफिशियल साइट जरूर विजिट करे।

  • IDBI Bank Recruitment 2024 : 600 JAM & AAO पोस्ट के लिए 21 नवंबर से अप्लाई करे

    IDBI Bank Recruitment 2024 : आईडीबीआई बैंक ने अपने बैंक में 600 जूनियर अस्सिस्टें मैनेजर (JM) ग्रेड “O” के पद के लिए इच्छुक योग्य उमीदड्वारो से आवेदन करने माँगा है , वैसे उम्मीदवार जो बैंक में नौकरी करने के लिए तयारी कर रहे थे , तो अभी समय  आ गया है की आप सब इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर के अपने सपनो को साकार कर सकते है | 

    बैंक ने इस पोस्ट के लिए रिक्तिया कुल 2 सखाओ के लिए जारी किया है , जनरलिस्ट और कृषि संपत्ति अधिकारी (एएओ)। वैसे उमीदवार जो इस बैंक की नौकरी को करना चाहते हो आप सब इस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस आप सब में कोई भी इस दिए गए  वैकेंसी के लिए इच्छा रखते है तो आप सब निचे दिए गए डिटेल्स में जानकारी जरूर पढ़े , निचे इस पोस्ट से रिलेटेड शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विवरण को अच्छी तरह पढ़ कर ही आवेदन करे | 

    Official Notification Link

             IDBI Bank Recruitment 2024 Overview

    Organization Name IDBI Bank
    Official Website www.idbibank.in
    Name of the Post Junior Assistant Manager (JAM) Grade ‘O’
    Total Vacancy 600
    Apply Mode Online
    Last Date 30.11.2024

    इस वैकेंसी में कुल 600 सीट्स पर बहाली निकली है , जो की विस्तार से निचे उसके जोन एवं लोकेशन के आधार पर दिया जा रहा है , आप सब इस जानकारी को ध्यान से पढ़ कर ही अपने सही सीट के लिए सही जगह से अप्लाई करे |

    IDBI Bank Recruitment 2024 Vacancy Details

    Zone/Location State/UT Vacancies
    Generalist
    Ahmedabad Dadra & Nagar Haveli, Gujarat, Daman & Diu 70
    Bengaluru Karnataka 65
    Chandigarh Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir, Ladakh (UT) 50
    Chennai Puducherry, Tamil Nadu 50
    Kochi Kerala 30
    Mumbai Maharashtra 125
    Nagpur Maharashtra 50
    Pune Maharashtra, Goa 60
    Specialist – Agri Asset Officer (AAO)
    PAN India-  100 Posts

    दोस्तों आप सब इस पोस्ट के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए उसी के आधार पर अप्लाई करे इस पोस्ट के वैकेंसी के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का विवरण नीचे दिया गया है |

    Qualification & Age Limit

    Post Name Qualification Age
    Grade ‘O’ – Generalist Bachelor’s degree in any discipline 20-25 years
    Grade ‘O’ – AAO (Specialist) 4 years degree ( B.Sc/B Tech/B.E) in Agriculture, Horticulture, Agriculture engineering, Fishery Science/Engineering, Animal Husbandry, Veterinary Science, Forestry, Dairy Science/Technology, Food Science/Technology, Pisciculture, Agro-Forestry, Sericulture 20-25 years

    IDBI Bank Recruitment 2024 Application Fee

    आईडीबीआई भर्ती 2024 आवेदन शुल्क की कुल विवरण को निचे एक टेबल के माध्यम से दिया गया है , आप इसको ऑनलाइन पेमेंट कर इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है |

    Category Fee
    All Other Candidates Rs. 1050/-
    SC/ ST/ PwBD Candidates Rs. 250/-

    IDBI Bank Recruitment 2024 Selection Process

    IDBI Recruitment 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस को निचे बुलेट पॉइंट्स के माध्यम से दिया गया है , इसको जरूर पढ़ ले

    • Online Test (OT)
    • Document Verification (DV)
    • Personal Interview (PI)
    • Pre Recruitment Medical Test (PRMT)

    IDBI Bank Recruitment 2024 How to Apply

    इस पोस्ट के इच्छुक उमीदवार ऑनलाइन माद्यम से अप्लाई कर सकते है , इसके आवेदन की तारिक 22 नवंबर से स्टार्ट हो रही है जो की 30 नंवम्बर तक की जा सकती है | इच्छुक उमीदवार को अप्लाई करने के लिए आईडीबीआई बैंक की अधिकारी वेबसाइट (www.idbibank.in) पर जा कर अप्लाई करना होगा | उमीदवारो के आवेदन सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही स्वीकार किये जा सकते है एवं उमीदवार को अपने फोटो, एवं स्कैन की हुई हस्तचार को अपलोड करना होगा | 

    Important Dates:

    निचे कुछ इम्पोर्टेन्ट तारीख भी दिए जा रहे जिसको ध्यान में रख कर ही अप्लाई करे

    Starting for Submission of Application — 21.11.2024
    Last Date for Submission of Application — 30.11.2024

    Disclaimer:

    इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक अधिसूचना पर आधारित है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

  • Vaibhav Suryavanshi:बिहार के लाल ने मात्र 13 वर्ष की आयु में किया पर्दापण।

    Vaibhav Suryavanshi: बिहार के लाल ने कर दिया है कमाल। मात्र 13 वर्ष की आयु में ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसे पाने के लिए कई युवाओं की चाहत होती है। 2025 के IPL ऑक्शन लिस्ट मे वैभव का नाम शामिल हुआ है। 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में उनको शामिल किया गया है।

    जहां आज के समय में जो भी युवा क्रिकेट खेलते है उनका सपना होता है के वो भी IPL खेले, अपनी प्रतिभा को दिखाए और अच्छी खासी कमाई भी करे। ऐसे ने वैभव सूर्यवंशी के नाम ने सभी को चौका दिया है।

    Vaibhav Suryavanshi: कौन है यह खिलाड़ी।

    दोस्तो बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इसी का जीता जागता साबुत है यह खिलाड़ी जो मात्र 13 वर्ष की आयु में अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल करवाया है। बिहार के समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गाओ ताजपुर के रहने वाले है वैभव। मार्च 2011 को जन्मे सूर्यवंशी ने इसी साल 2024 में बिहार रणजी टीम में अपना पदार्पण किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज है सूर्यवंशी और U 19 युवा टेस्ट मैच में भी अपना जलवा दिखा चुके है।

    Vaibhav Suryavanshi: इस बार IPL का ऑक्शन कब और कहा है।

    दोस्तो बताना चाहूंगा की अगले साल होने वाले IPL जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है उसकी नीलामी 24 25 नवम्बर को UAE में होना है। IPL ऑक्शन मे 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन सिर्फ 574 खिलाड़ियों को ही नीलामी में शामिल किया जाएगा और उस लिस्ट में बिहार के वैभव का नाम शामिल है जो एक बड़ी बात है।

    अगर कोई भी फ्रेंचाइजी टीम उन्हें खरीद लेती है तो यह एक अलग ही रिकॉर्ड बन जाएगा। बिना कोई मैच खेले ही एक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा, सबसे कम उम्र के IPL खिलाड़ी के रूप में। और इसकी पूरी संभावना है के कोई न कोई टीम उन्हें अपनी टीम में जरूर शामिल करेगी तभी उनका नाम फाइनल लिस्ट में जोर गया है। साथ ही बिहार क्रिकेट का भी नाम होगा।

    Vaibhav Suryavanshi: वैभव के बारे कुछ रोचक तथ्य।

    वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार वर्ष की आयु में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। दस वर्ष की आयु में पहला शतक जड़ दिया था। वैभव के पिता जो के उनके शुरुआती कोच भी थे खुद भी क्रिकेट खेल चुके है जिलास्तरीय लेवल पर। वैभव कूच बिहार ट्रॉफी भी खेल चुके है। खबर भास्कर की टीम आशा करती है के उनका सिलेक्शन जरूर हो और बिहार का नाम रौशन करे।

  • A R Rahman: क्यों हुए शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग।

    A R Rahman: दोस्तो आपको बताते चले की बॉलीवुड इंडस्ट्रीज के जाने माने संगीतकार ए आर रहमान ने शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी से अलग हो गए। उनका कहना है के उन्हें उम्मीद थी के शादी के तीस साल जरूर पूरे करेंगे। पर एक साल पहले ही अलग हो गए।

    A R Rahman: दोस्तो ए आर रहमान ने अनेकों हिंदी गानों में संगीत दिया है और बहुत सारे गाने ब्लॉकबस्टर भी साबित हुए है। एक जमाने में उनके गाने छैया छैया पूरी तरह छा गए थे और हरेक की जुबान पर रहते थे। इसके अलावे अनेकों गाने है जिसमें उन्होंने अपना मधुर संगीत दिया है। चाहे फिल्म जय हो के गाने हो, या किसी अन्य फिल्म के उनके गाने सुपरहिट ही होते है।

    आज अपनी पत्नी सैरा बानू से अलग होने के बाद काफी भावुक हो गए है ए आर रहमान साहब।

    A R Rahman: एक समय ऐसी स्तिथि थी के ए आर रहमान बहुत ही तंगी के हालत से जूझ रहे थें। लेकिन आज के समय में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 1700 करोड़ के आस पास है।

    जिनको नहीं पता उन्हें बताते चले के A R Rahman साहब का पूरा नाम अल्ला रखा रहमान है। जब वो मात्र नौ साल के थे तभी उनके सिर से उनके पिता का हाथ छूट गया और उस उम्र में ही अनेकों कष्ट झेलने को मिला। इसके दो साल बाद जब वो थोड़ा संभले तो उन्होंने ने काम ढूंढते हुए ऑर्केस्ट्रा ज्वाइन किया और उसके बाद से ही उनकी किस्मत ने साथ दिया और आगे चल कल बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपना नाम बनाया। बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा काम किया है।

    A R Rahman: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक गाने के लिए 5 से 6 करोड़ तक की फीस है उनकी।

    A R Rahman: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने एक बार बताया था के जब उनकी उम्र कम थी तभी उनकी मां ने एक लड़की जिसका नाम सैरा बानू था, उनके लिए रिश्ता लेकर आई थी। तब उन्होंने हामी भरते हुए अपनी मां की पसंद की लड़की से शादी की थी, लेकिन आज अलग होते हुए वो काफी भावुक हो गए है।

    पति पत्नी दोनों ने मीडिया में आकर इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेन दी है।

  • Double decker bridge: छपरा में बन रहा है ऐसा पहला डबल डेकर ब्रिज।

    Double decker bridge: दोस्तो अपने शहर छपरा में जल्द ही डबल डेकर ब्रिज बन कर तैयार हो जाएगा। यह ब्रिज अपने आप में अनोखा ब्रिज होने वाला है।

    Double decker bridge: क्यों अपने आप में अनोखा ब्रिज है।

    दोस्तो भारत का पहला सबसे लंबा ब्रिज अपने छपरा शहर में बनने जा रहा है। इसका कार्य काफी जोरो शोर से चल रहा है और जल्द से जल्द इसके निर्माण को खत्म कर के जनता को सौंप दिया जाएगा। कहने को तो यह डबल डेकर ब्रिज का निर्माण हो रहा है है, लेकिन इसमें दो नहीं एक के ऊपर एक कर के तीन लेन में गाड़िया चलेंगी।

    Double decker bridge: इसकी लंबाई चौड़ाई क्या रहने वाली है।

    दोस्तो आपके अपने शहर छपरा में जो डबल डेकर का निर्माण हो रहा है वह 3.5 किमी लंबा और 5.5 मीटर इसकी चौड़ाई होगी। इस पुल के निर्माण होने से छपरा वासियों को जाम से निजात मिलेगी और घंटो का समय बचेगा। यह पुल भिखारी ठाकुर चौक से शुरू होकर बस स्टैंड तक बनना है।

    हरेक डेकर के बीच की ऊंचाई 25 फीट रहने वाली है। इसमें काम अब बहुत ही तेजी से हो रहा है।

    How it should look

    Double decker bridge: कितनी लागत लगने का अनुमान है।

    दोस्तो इस डबल डेकर पुल के निर्माण में लगभग 400 करोड़ की लागत लगने वाली थी, लेकीन कार्य में विलंब होने के कारण अब इसमें ज्यादा खर्च होने का अनुमान है। पहले इसके कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया था। लेकिन बीच में कोरोना महामारी के कारण कार्य बीच में ही अधर में लटक गया।

    अब इसके काम में फिर से तेजी आई है और इसकी नई लागत अब लगभग 650 करोड़ लगने का अनुमाना है और इसे वर्ष 2025 के मध्य तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

    Double decker bridge: किनको फायदा होगा इस पुल से।

    दोस्तो अभी अगर गड़खा की ओर से या यू कहे कि पटना से आने वाले लोगों को अगर छपरा शहर पार कर के जाना हो तो इसमें काफी समय लगता है और घंटो जाम में फंसा रहना पड़ता है। लेकिन इसके बन जाने से वैसे यात्रियों को काफी लाभ होगा जीने छपरा पार कर के किसी और तरफ जान होता है। वैसे लोग पुल पर चढ़ेंगे और भीड़ भाड़ वाले इलाके के ऊपर से आसानी से निकल जाएंगे।

    Double decker bridge: दोस्तो इसके निर्माण के पूरा होने के बाद छपरा शहर की रौनक ही बदल जाएगी और किसी महानगर जैसे विकास की ओर अग्रसर हो जाएगी। छपरावासियों को इस पुल निर्माण का बारी ही बेसब्री से इंतजार है। लोगो को जाम से निजात मिलेगी। इसके लिए खबरभासकर की टीम कामना करती है के इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द हो।

  • Rojgar Mela chhapra: छपरा में लग रहा रोजगार मेला, जरूर जाए।

    Rojgar Mela chhapra: दोस्तो अगर आप नौकरी की तलाश में है और बिहार के छपरा जिले से है तो हो जाए तैयार।

    क्योंकि 20 नवंबर 2024 को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित हो रहा है रोजगार मेला, इसमें अवश्य जाए।

    Rojgar Mela chhapra: 12 नवंबर से 24 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों में रोजगार मेला चल रहा है। इसी कड़ी में बीस नवंबर को छपरा में आयोजित होगा यह रोजगार मेला। इसमें जरूर जाए और विभिन्न पदों के लिए आवेदन अवश्य दे। इसमें आप टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों में अप्लाई कर सकते है।

    इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू है और हमेशा आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in पर ही अप्लाई करे। ध्यान रहे के इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ncs इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लेती है।

    Rojgar Mela chhapra: दोस्तों ncs की आधिकारिक वेबसाइट पर साफ लिखा है के किसी भी तरह की जालसाजी में न फंसे और कोई भी जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1514 जो के NCS द्वारा जारी किया गया है। और अगर किसी भी तरह की साइबर ठगी होती है तो साइबर क्राइम द्वारा जारी की गई नंबर 1930 पर संपर्क करे।

    Rojgar Mela chhapra: दोस्तो जो भी व्यक्ति नौकरी पाने के इच्छुक है, अवश्य जाए इस रोजगार मेला में जो के 20 नवंबर को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। और है साथ में अपने शैक्षणिक योग्यताओं के सर्टिफिकेट अवश्य लेते जाए।

    Rojgar Mela chhapra: अभ्यर्थी अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार इसमें भाग ले सकते है। कई तरह की कंपनियां इसमें अपने अच्छे वर्कर्स की खोज के लिए ऐसी योजनाओं में अक्सर युवाओं की तलाश में रहते है। हालांकि ज्यादा उम्र के व्यक्ति भी इसमें नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

    एक दिन के इस रोजगार मेला में अवश्य जाए और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी मनचाही कंपनी में आवेदन जरूर दे।