Ind vs Aus: यशस्वी के पच्चास से भारत मजबूत स्थिति में।

Ind vs Aus: दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट का पहला मैच अब रोमांचक स्तिथि में और भारत की पकड़ में आता दिखाई दे रहा है।

जहां पहले दिन दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 17 विकेट खोए थे। वहीं आज का दिन ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर अपनी आज की पारी की शुरुआत की। और पूरी टीम मात्र 104 रन बना कर सिमट गई। यशस्वी जो पिछले इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे, आज का दिन अपने नाम कर लिया है।

Ind vs Aus : कल का दिन भारत ने शुरुआती विकेट खोने के बाद जबरदस्त कम बैक किया। पहले तो गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर आज बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की है। कल भारतीय कप्तान बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी कर के भारत को मैच में वापसी कराई और सर्वाधिक पांच विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया।

आज भारतीय ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक बिना विकेट गंवाए 100 से ऊपर का स्कोर खड़ा कर दिया है।

Ind vs Aus: Yashasvi Jaiswal: हालाकि पहली इनिंग्स में शून्य पर आउट हुए थे लेकिन इन्होंने दूसरी इनिंग्स में अर्धशतक लगा कर यह साबित कर दिया की इनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। T 20 में तो यशस्वी ने अपनी धाक जमा कर ही रखी है। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपन करने आते है और उनके प्रमुख बल्लेबाज है। आज यहां ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अर्धशतक लगा कर यह भी साबित कर दिया के टेस्ट के भी अच्छे बल्लेबाज है और भारत के भविष्य के दमदार बल्लेबाज साबित होंगे।

Ind vs Aus: खबर लिखे जाने तक यशस्वी 51 रन बना चुके है, और इस इनिंग्स में 131 गेंदों का सामना कर चुके है।

उनका साथ KL Rahul बखूबी निभा रहे है और शानदार 41 रन बना चुके है। राहुल भी 113 गेंदे खेल कर क्रीज पर टीके हुए है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल कर चुका है लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है। कल भारत की तरफ से और आज सुबह की इनिंग्स तक बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और मात्र 1.67 की इकोनॉमी से 18 ओवरों में 30 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

जहां कल का मैच देख कर ऐसा लग रहा था के पिच गेंदबाजों के लिए मददगार है। वहीं आज का मैच देख कर ऐसा लग रहा है के पिच में कोई जान ही नहीं है और भारत के बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे है।

उम्मीद है के भारत एक विशाल स्कोर खड़ी करेगा और चौथे इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल स्कोर का पीछा करना पड़ेगा। और कैसी भी स्थिति हो चौथे इनिंग्स में लंबे स्कोर को पीछा करना आसान नहीं होता है।

दोस्तो उम्मीद है के भारत आज एक विशाल स्कोर खड़ी कर के पांच मैचों की श्रृंखला में बढ़त हासिल जरूर करेगा। अभी तक भारत 150 रनों से आगे खेल रहा है बिना कोई विकेट गवाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *